हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के सिसवा नगर स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प के माध्यम से होनहार बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में शामिल कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है।
समर कैंप का शुभारंभ उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन व विद्यालय की प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल ने किया। विद्यालय के शिक्षक सत्या जायसवाल, अफशां अंसारी, अंकित जायसवाल, सूरज केसरी, अनुराधा यादव, जवाहर प्रजापति, अशोक चौरसिया, कुसुम वर्मा, सोनाली श्रीवास्तव, प्रीति जायसवाल, अंशिका जायसवाल, अंजली यादव, प्रियंका त्रिपाठी, अमन सिंह, आजाद अंसारी, ज्योति सिंघानिया, पूनम यादव व रजिता पुरी द्वारा इस चार दिवसीय समर कैंप में स्विमिंग, आर्ट कुकिंग, मेहंदी योगा, गेम डांस संगीत ताइक्वांडो व अंग्रेजी भाषा कौशल का आयोजन सफलतापूर्वक कराया जा रहा है ताकि बच्चे शिक्षा स्तर से अलग हटकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन कर सकें। इस कैंप के प्रतिभागियों को 19 मई 2025 को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने कहा कि समर कैंप आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को उजागर करना है। ऐसे आयोजन के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
