उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर स्थित विश्वम्भर नाथ जनता इंटर कालेज में आज वन महोत्सव के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया व नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने पौधारोपण कर वन महोत्सव के तहत लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का अपील किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वन विभाग के सीओ, प्रधानाचार्य प्रभात पाण्डेय, अध्यापक प्रभाकर मिश्रा, सभासद अनिल जायसवाल,सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल व निखिल गोयल, आनंद मिश्रा सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
