हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 05 रानीलक्ष्मी बाई नगर के बूथ संख्या 377 पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आम, आंवला और पीपल का पौधा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया और ईओ कनुप्रिया शाही पौधारोपण किया।
इस भावनात्मक पहल में एक पेड़ माँ के नाम अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा, माताओं के नाम पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके उन्हें सम्मानित करना तथा पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति जोड़ना, जो यह दशार्ता है कि माताएँ भी पेड़ों की भाँति जीवन का पोषण और संरक्षण करती हैं। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने सभी लोगों से अपील की कि वे भी इस अभियान से जुड़ें और अपने जीवन में कम से कम एक पौधा मां के नाम जरूर लगाएं। अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने कहा कि श्मां हमारे जीवन की जड़ हैं और पेड़ पृथ्वी की सांस हैं। यह पहल दोनों के सम्मान को एक साथ जोड़ती है।
इस दौरान सभासद प्रतिनिधि भगवान दत्त पाण्डेय, सभासद अजय मद्धेशिया, विनय सिंह, पत्रकार सतीश मिश्रा, जगरनाथ मिश्रा, लिपिक नेसार अहमद, शिवम द्विवेदी, राजकुमार पाल, दीपक सिंह, देवराज सिंह, कन्हैया साहनी, जेई अभिषेक सिंह, दिलीप चौधरी, बृजेश गौतम, दीपक रावत, अभिनाश सिंह, विनय सिंह समेत कार्यालय कर्मचारी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।