हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के घुघली थानाक्षेत्र में गुरुवार को शाम में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे चार वाहनों को पकड़कर थाने में खड़ा कराया। इन चार वाहनों में दो ट्रैक्टर-ट्राली और दो लोडर शामिल हैं। इनमें से एक ट्रैक्टर ट्राली और लोडर को पकड़ियार गांव के समीप विशनपुर इलाके में रंगेहाथ पकड़ा गया, जबकि अन्य 2 वाहनों को अन्य स्थान से पकड़ा गया। वही इस संबंध में खनन अधिकारी ने बताया की घुघली थाना क्षेत्र में बहुत से स्थान पर छापेमारी की गई है जिनमें एक ट्रैक्टर ट्राली और लोडर पकड़ियार विशनपुर के पास और दो अन्य स्थानों से पकड़ी गई है। कार्रवाई के लिए घुघली थाने ले जाया जा रहा है ।
