हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज:सदर तहसील के सिसवा मुन्शी चौराहे पर स्थित यूपी ग्रामीण बैंक की ( बड़ौदा यूपी बैंक) की सिसवा मुन्शी शाखा की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाताधारक की मृत्यु के बाद उनके नामिनी पत्नी को दो लाख का चेक सौंपा गया।
शाखा प्रबंधक शेखर सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर खास निवासी इनरजीत कनौजिया का ग्रामीण बैंक की शाखा सिसवा मुंशी में एक खाता संचालित था जिसमें उनके द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रूपये वार्षिक में बीमा कराई गई थी, इनर जीत कनौजिया के निधन उपरांत उनके नॉमिनी पत्नी नर्वदा देवी को महाराजगंज के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार जैन के द्वारा दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने ग्राहकों से अपने खाते से जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन कराने की अपील की। चेक वितरण के दौरान कार्यालय सहायक राजीव कुमार मल्ल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे l

