हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज- 18/04/2025, शुक्रवार को महराजगंज जिले के परतावल-कप्तानगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुरानी जीप का स्टेयरिंग अचानक फेल हो जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। जीप सवारियां लेकर परतावल से कप्तानगंज जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जीप का स्टेरिंग अचानक फेल होने से जीप अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से इसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक और एक महिला घायल हो गए। जीप सड़क किनारे टाइल्स की दुकान तक जा पहुंची। लोगों के अनुसार जीप काफी पुरानी थी और नियमित रूप से सवारी ढोने का काम करती थी।
श्यामदेउरवा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया। घायलों में कप्तानगंज के मिश्रौली निवासी 25 वर्षीय राजकुमार, श्यामदेउरवा के मोहम्मदपुर निवासी 23 वर्षीय सुनील और कप्तानगंज के नारायणपुर की 35 वर्षीय नूरजहां सिद्धिकी शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के बेहतर इंतजाम और वाहनों की फिटनेस की कड़ी जांच की मांग की है। पुलिस ने जीप को अपने कब्जे में ले लिया है।
