हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन युवक एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने पहुंचे। ग्रामीणों की सूझबूझ से जहां एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं हमलावरों में से एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी पुराने विवाद को लेकर तीन युवक गांव के ही एक व्यक्ति को निशाना बनाने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने गोली चलाई, गांव में भगदड़ मच गई। इसी बीच ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक युवक को दबोच लिया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पकड़े गए युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग युवक से पूछताछ करते और उसकी बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। हालांकि घटना के कई घंटे बाद तक पुलिस किसी भी पक्ष से तहरीर का इंतजार कर रही है। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही।
थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है। तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

