बभनौली में इंपीरियल इंटरमीडिएट कालेज का हुआ उद्घाटन
भिटौली/ महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : विद्यालय की स्थापना एक पुनीत कार्य है । यह शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देता है जो समाज के विकास और उन्नति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उक्त बाते मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने सदर विकास खंड के बभनौली में इंपीरियल इंटरमीडिएट कालेज के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का केंद्र होते हैं जहां बच्चे ज्ञान प्राप्त करते हैं, कौशल विकसित करते हैं तथा भविष्य के लिए तैयार होते हैं और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि शिक्षा स्वस्थ समाज की बुनियाद है। राष्ट्र निर्माण में
शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। प्रबंध निदेशक जफरे आलम एवं प्रबंधक जब्बार खान ने अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

