हर्षोल्लास टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज- 18/04/2025, शुक्रवार को घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा खानपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा खानपुर मिश्रौली टोला निवासी राजकुमार साहनी पुत्र गिरधारी साहनी गांव के ही दयानंद गुप्ता के घर छत की शटरिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
