हर्षोदय टाइम्स/ विमलेश कुमार पांडेय
महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी विशनपुर में घर की जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता मनोरमा देवी पत्नी नागेंद्र चौधरी ने घुघली थाने में  तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पटीदारी के ही कुछ लोगों ने घर के जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। पीड़िता का कहना है कि विवाद के चलते आरोपितों ने उन्हें गालियां दीं और मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद वह थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में  प्रभारी थानेदार आलोक कुमार राय ने बताया कि इस मामले की जांच कर कार्यवायी की जाएगी।


 
	 
						 
						