हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- 14/04/2025, सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे सिसवा- खड्डा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे सिसवा-खड्डा मुख्य मार्ग पर कोठीभार थाना क्षेत्र के गुरली के पास बाइक सवार 21 वर्षीय उमेश पुत्र रामनाथ राजभर निवासी गुरली सेठ टोला जो अपने ससुराल सिन्हा रामकोला से अपने घर वापस आ रहा था। वह घर से कुछ दूर पहले एक वाहन से ठोकर खाकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिसवा ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
इस बावत कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

