स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों को बांटे गए टेबलेट

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : नौतनवां तहसील में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी और राजीव गांधी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा सुलभ कराना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में दूरस्थ शिक्षा एक मील का पत्थर के रूप में साबित हो रही है और उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा, “इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे वे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बना सकें।

एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर और टेक्नोलॉजी में सर्वोत्तम बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी का विजन जनकल्याणकारी है। इस योजना के माध्यम से हम अपने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं।

विद्यार्थियों ने इस पहल के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह टेबलेट उनकी शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकों का ज्ञान भी प्राप्त होता है, जिससे वे अपने भविष्य को और उज्ज्वल बना सकते हैं।

इस कार्यक्रम में नौतनवां चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, रेवेन्यू बार एसोसिएशन नौतनवां के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट और दोनों कॉलेजों के विद्यार्थी व शिक्षक‌ गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *