अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस से लौटते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झूलसे 4 युवक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

पुरन्दरपुर/महराजगंज:-  जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकौरा गाँव के पास में अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस से लौटते समय एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में चार युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झूलस गए।

मिली जानकारी के अनुसार दिन सोमवार को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मानिकौरा गाँव के पास बाइक से लौट रहे चार युवक उस समय हादसे का शिकार हो गए जब उनकी बाइक पर लगा झंडा ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार से छू गया।
स्टील की पाइप में झंडा लगा होने के कारण करंट सीधे युवकों को लग गया और सभी झुलस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान प्रिंस (15), अभिषेक (17), सुमित (14) और नितीश (17) के रूप में हुई है। सभी युवक पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और नाबालिग बताए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई जगह बिजली के तार काफी नीचे लटके हुए हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं की संभावना बनी रहती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में  पुरंदरपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब युवक जुलूस समाप्त होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। स्टील के पाइप में लगा झंडा बिजली के तार से टकरा गया, जिससे करंट फैल गया और युवक झुलस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *