डीएम ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों को दिलाई संविधान की शपथ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज  (हर्षोदय टाइम्स) :  आज दिनांक 26 जनवरी को देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने प्रातः 08:30 बजे कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान का गायन किया और जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलायी गयी।


इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि यहां बैठे लोगों सहित प्रत्येक नागरिक की कुछ मूलभूत आवश्यकताएं और कुछ सामान्य इच्छाएं होती हैं। इन्हीं आवश्यकताओं और इच्छाओं को हमारे संविधान निर्माताओं ने मौलिक अधिकार के रूप में संविधान में जगह दी और कार्यपालिका का हिस्सा होने के नाते हमसे ये अपेक्षा की जाती है कि विधायिका द्वारा निर्मित कानूनों की परिधि में हम नागरिकों को उनके अधिकार उपलब्ध कराएं और ऐसे वातावरण का निर्माण करें, जिसमे एक आम नागरिक अपनी इच्छाओं को पूरा कर सके।


उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जो उम्मीद हम दूसरों से करते हैं, स्वयं हमे भी दूसरों से व्यवहार में उसका पालन करना चाहिए। हमारे पास कोई आता है, तो वह अपना अधिकार मांगने आता है। इसलिए हमारा ये दायित्व है कि हम सुनिश्चित करें कि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी उसका अधिकार प्राप्त हो और इस विषय में हमे किसी दबाव के बजाय स्वप्रेरणा से कार्य करना चाहिए।


जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि चुनाव गणतंत्र की धमनी है। आप सभी लोगों ने पिछले वर्ष सफल चुनाव कराने में अपनी भूमिका निभाई। इसमें अधिकारी से लेकर सफाई कर्मचारी भी थे। इसी प्रकार बाढ़ आदि आपदाओं में भी प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी लोगों को मदद पहुंचाने का काम करते हैं। आवश्यकता बस इस बात की है कि हम अपने कार्यों में प्रशानिक मूल्यों को समाहित करते हुए अपने कार्यों को करें। हमारा प्रयास पिछले वर्ष की तुलना में आने वाले समय में और बेहतर करने का होना चाहिए।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान को एक शासन प्रणाली के रूप में अंगीकार किया और देश ने इसको अंगीकार करते हुए ईमानदारी से इसके अनुसार कार्य करने का शपथ लिया था। संविधान में विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के बीच संतुलन रखा गया है, ताकि सभी अपने दायित्वों को उचित ढंग से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका के एक अंग के रूप में हमे ईमानदारी से अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए ताकि हम दूसरों के जीवन को बेहतर बना सकें और एक कल्याणकारी राज्य के रूप में अपने संविधान निर्माताओं के सपनो को पूरा कर सकें।


इसके साथ ही जेडी राकेश श्रीवास्तव, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, एसडीएम शिवाजी यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गोष्ठि को संबोधित किया।


गोष्ठी में एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य, जिला सूचना अधिकारी (विज्ञान)  मनोज कुमार , जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी , ओएसडी जिलाधिकारी आर.पी. सिंह, नाजिर वेद प्रकाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *