इस निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की समीक्षा की गई
परतावल (हर्षोदय टाइम्स) महाराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह, डॉ. खगेन्द्र प्रसाद, डॉ. अखिलेश कुमार, डी पी एम नीरज सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) की प्रगति और व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, जांच केंद्र, दवा वितरण कक्ष समेत सभी प्रमुख विभागों का जायजा लिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण तथा पोषण से जुड़ी सेवाओं की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया वहीं कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता जताई। डॉ. वीर विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच पोषण परामर्श और उचित इलाज मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी गर्भवती महिला को योजना का लाभ लेने से वंचित न किया जाए।डिप्टी सीएमओ की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।
इस निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल अधीक्षक डॉ. अनिल जयसवाल सहित आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
