जिला प्रशासन के विशेष प्रयास से वनग्रामवासियों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- 10 अप्रैल 2025, गुरुवार को   जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर  18 वनटांगिया ग्रामों में विभिन्न सरकारी योजनाओं से अछूते 2289 लोगों को चिन्हित करते हुए उनका आवेदन प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विधवा/निराश्रित महिला/वृद्धावस्था/दिव्यांग पेंशन सहित 09 सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत कराते हुए सभी विभागीय कार्यवाहियों को गावों में लोगों के दरवाजे पर जाकर किया गया।

जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा *सरकार आपके द्वार*  की मंशा के अनुरूप जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और डीपीआरओ को नोडल अधिकारी नामित करते हुए लगभग डेढ़ महीने (20 फरवरी से 31 मार्च) तक वनटांगिया ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर उक्त योजनाओं से शत–प्रतिशत लोगों संतृप्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और डीपीआरओ के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने गांव–गांव जाकर 2308 लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी पात्रता का सत्यापन किया और मौके पर ही उन लोगों का आवेदन कराते हुए समस्त औपचारिकताएं पूरी की गईं। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि 2289 लोगों के आवेदन संबंधी सभी कार्यवाहियों को तत्काल पूरा कर लिया गया, जबकि 19 लोगों के आवेदन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
इस प्रकार अब इन 18 गांवों में कुल 22847 आवासिय लोगों को 09 योजनाओं से संतृप्त किया गया है। इससे पूर्व जिलाधिकारी के ही निर्देश पर मुसहर गांवों में भी विशेष अभियान चलाकर विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया गया था।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि वनटांगिया और मुसहर गांवों जैसे पिछड़े क्षेत्र मा. मुख्यमंत्री जी और उत्तर प्रदेश शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न मंचों से इनको विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए कहा भी है। जिला प्रशासन द्वारा इसी कड़ी में मुसहर और वनटांगिया ग्रामों को अभियान चलाकर विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संतृप्त किया गया है। आगे भी इन गांवों में सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन प्रयत्नशील रहेगा।

वनटांगिया ग्रामों में लोगों को निम्न योजनाओं से किया गया संतृप्त!
*प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना
*वृद्धावस्था पेंशन
*निराश्रित महिला पेंशन
*दिव्यांग पेंशन
*मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
*स्पॉन्सरशिप योजना
*राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
*आयुष्मान कार्ड योजना
*राशन कार्ड

02 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने जनपद भ्रमण के दौरान वितरित किया था प्रमाण पत्र
  मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ  द्वारा वनटांगिया गांव के दो लाभार्थियों मोहन और सुशीला को क्रमशः मुख्यमंत्री आवास की चाबी और आयुष्मान भारत योजना का प्रमाणपत्र भी जनपद आगमन के दौरान 05 अप्रैल 2025 को वितरित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *