जनपद में फर्जी आधार एवं आईडी बनाने वाले सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

पुरन्दरपुर/महराजगंज- जनपद में फर्जी आधार कार्ड एवं आईडी बनाने वाले सक्रिय गिरोह का महराजगंज पुलिस ने पर्दाफाश किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरूद्ध कुमार के मार्गदर्शन व थाना पुरन्दरपुर पुलिस टीम के प्रयास से मु0अ0स0 78/25 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से सम्बंधित वाछिंत अभियुक्त विवेक कुमार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया गया। पुरन्दरपुर थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने बताया कि क्षेत्र अन्तर्गत 23 वर्षीय अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र अवधराज कुमार साकिन जंगल बड़हरा थाना पनियरा आदि 4 नफर के साथ मिलकर धोखाधडी व षड्यन्त्र कर कूटरचित तरीके से दूसरे की आईडी से फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व निर्वाचन कार्ड बनाने जैसा अपराध कारित कार्य करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। उक्त के सम्बंध में मु०अ०स० 78/25 धारा 3(1) यू०पी गैगेस्टर एक्ट विरूद्ध अभियुक्त विवेक कुमार आदि 4 नफर के विरूद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराया गया। जो मुकदमा उपरोक्त वाछित चल रहा था। बीते दिन वाछिंत अभियुक्त विवेक कुमार को मुखबीर खास की सूचना पर 6 मार्च को समय करीब 19.40 बजे ताल्ही चौराहे से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

अभियुक्त विवेक कुमार को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मो० असजद व हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण मिश्रा मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *