हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 30 जुलाई 2025, जनपद के सभी ब्लॉक की महिला मनरेगा मेट ने जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को अपनी मांग पत्र सौंपा।
जिला मुख्यालय पर महिलाओं ने अपनी प्रमुख मांगों में मनरेगा मेट का समय पर भुगतान, ड्रेस कार्ड जारी करने और राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की बात कही।
महिला मेट ने मांग की कि मास्टररोल पर सभी महिला मेट का हस्ताक्षर कराया जाए। साथ ही ग्राम सभा में सम्मान सहित उनका समायोजन किया जाए। उन्होंने मास्टररोल को ब्लॉक पर जमा करने का अधिकार देने की भी मांग की।
महिलाओं ने यह भी मांग की कि साइड पर ऑफलाइन हाजिरी वाले रजिस्टर पर ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया जाए। इन सभी मांगों को लेकर महिलाओं ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की जाएगी और सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रीति सिंह, मेनका शर्मा, राधिका, संगीता, धर्मावती, सुकन्या, संध्या मद्धेशिया, सरिता सिंह, ममता, पूनम, अंकित सिंह, ललिता, ममता यादव, मंजू, मनीषा, अंशिका यादव, रेनू, सरोज देवी, किरन, पूनम, अनीता गुप्ता, कुसुम, मीरा, संगीता सहित अन्य महिला मनरेगा मेट उपस्थित थीं।

