हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
शिकारपुर/महराजगंज- दिनांक- 08/04/2025 दिन मंगलवार को भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी अंतर्गत कोदईला में सोमवार देर रात हुए अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मोटरसाइकिल सवार दिनेश की आज इलाज के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के पचरुखीया निवासी दिनेश अपने निजी कार्य से सोमवार को महाराजगंज गए थे। जब सोमवार देर रात वह वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी शिकारपुर के कोदईला के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल दिनेश को एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा। वही आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
