हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो 
महराजगंज- 07 अप्रैल 2025, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद महराजगंज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि दिनांक 07.04.2025 को होने वाली टैक्सी स्टैण्ड की सार्वजनिक नीलामी अगले दिन तय समय के अनुसार रखा गया। 
अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि टैक्सी स्टैण्ड की सार्वजनिक नीलामी 07.04.2025 को की गयी जिसमें डॉ० पुष्पलता मंगल अध्यक्ष, न०पा०प० महराजगंज, आलोक कुमार, अधिशासी अधिकारी एवं देशदीपक नायब तहसीलदार सदर व सभासद अमितेश गुप्ता, राणा पटेल, गोरख गुप्ता, ऋशिकेश पटेल, महेन्द्र गुप्ता एवं विश्वकर्मा पटेल सभासद प्रतिनिधि आदि के उपस्थिति में तीन बोलीदाताओं द्वारा भाग लिया गया। क्रमशः 01. अभिषेक सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह, 02. अयोध्या मिश्रा पुत्र श्रीकान्त मिश्रा व 03. खुर्शिद अहमद पुत्र हफिजुल्लाह रहें। पात्र बोलीदाताओं द्वारा कोई भी बोली न बोलने के कारण आज की बोली / नीलामी स्थगित करते हुए दिनांक 08.04.2025 को कार्यालय सभागार में अपरान्ह 03.00 बजे रखी गई। कोई भी बोलीदाता पूर्ववत नियम एवं शर्त के अनुसार बोली/नीलामी में भाग ले सकते हैं।
 
	

 
						 
						