मा. मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत डीएम व एसपी द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- 02 अप्रैल 2025,बुधवार को    मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण के दृष्टिगत  जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा रोहिन बैराज स्थित कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
          

निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड, सभा स्थल, बैराज, स्टॉल स्थल आदि को देखा। जिलाधिकारी ने तैयारियों की गति को तेज करते हुए शुक्रवार तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने वीआइपी दीर्घा, मीडिया दीर्घा, लाभार्थी दीर्घा आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया। हेलीपैड और सभास्थल को तैयार करने का कार्य बृहस्पतिवार की शाम तक पूरा करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान को तैयार करते हुए निर्धारित स्थल पर पार्किंग व्यवस्था बनाने और उसमें मोबाइल टॉयलेट व पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तैयारियों में कहीं कोई कमी न हो।
पुलिस अधीक्षक ने भी  सुचारू ट्रैफिक और सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में व्यू कटर लगवाने के लिए भी कहा।
          

निरीक्षण के दौरान मुख्य  अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम विनोद कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *