नगर पंचायत पनियरा, परतावल और बृजमनगंज को अगली बैठक से पूर्व गृहकर को लागू करने का निर्देश दिया
उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) ! जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु नॉन मिलियन प्लस शहरों के लिए टाइड / अनटाइड बेसिक ग्रांट की अवमुक्त प्रथम एवं द्वितीय किश्त के सापेक्ष नगरीय निकाय में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों/ क्रय किये जाने वाली सामग्री आदि के सम्बन्ध प्रस्तावों पर बैठक में विचार किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में प्रस्तुत सभी प्रस्तावों के विषय में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रस्ताव की आवश्यकता और उपयोगिता को प्रमाणित करें। जिन प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया है, उनकी वित्तीय लागत निर्धारित मानकों के अनुसार हो। उन्होंने कहा कि टाइड फंड से स्वच्छता और ओडीएफ स्थिति का अनुरक्षण, पेयजल, वर्षा-जल संचयन और जल पुनर्चक्रण की आपूर्ति जैसे शासनादेश में वर्णित कार्य ही कार्य कराएं। राजस्व प्रदान करने वाले प्रस्तावों को प्राथमिकता प्रदान करें और सुनिश्चित करें कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से हों।
उन्होंने ईओ पनियरा, परतावल और बृजमनगंज को अगली बैठक से पूर्व गृहकर को लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने ईओ नगर पालिका महराजगंज को बलिया नाला से लेकर बैकुंठपुर तक मार्ग के सुंदरीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी निकाय जल संचयन और जलस्रोतों के जीर्णोद्धार को 15 वें वित्त आयोग हेतु टाइड फंड के प्रस्तावों में सम्मिलित करें।
बैठक में एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार, सभी निकायों के अध्यक्ष/प्रशासक और अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

