हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छपिया में सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई , जिसमें छपिया प्रधान साहाना, प्रधान प्रतिनिधि शाबिर उनके पुत्र रेहान और साबिर के पिता बरकतुल्लाह और दूसरे पक्ष इब्राहिम व सेराजुद्दीन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे, ईंट से हमला कर दिया मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस दौरान दोनों पक्षों से दो लोग घायल हुए जिसमें प्रधान प्रतिनिधि साबिर का सर भी फुट गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है।
दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर दे कर एक पक्ष ने बताया कि
साबिर के अनुसार, उसी गांव के रहने वाले इब्राहिम पुत्र वशीर को मैने लगभग 1 वर्ष पूर्व मकान निर्माण मे 272000 दो लाख बहत्तर हजार रूपये दिया था, सोमवार को सुबह 10 बजे इब्राहिम रोबिना के घर सामने नहर के पटरी पर मिल गया, रूपये की मांगने पर विवाद इब्राहिम व सेराजुद्दीन पुत्र इशहाक लाठी व राड से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई मेरी पत्नी सहाना (ग्राम प्रधान) के साथ भी मार-पीट किए।
वही दूसरे पक्ष इब्राहिम के अनुसार, मुझको सुचना मिली की मेरे घर मे साबिर पुत्र मुदिन घुस गया है जब मैं मौके पर पहुंचा तो साबिर घर से निकल रहा था, इस बात को लेकर साबिर मार पिट करने लगे इतने मे रेहान पुत्र साबिर, बरततुल्ला (झिनक) पुत्र मुदिन एवम साहाना पत्नी साबिर आ कर मुझको ईट एवंम डंडो से मारने लगे, जिसमें मेरे छोटे बेटे याकुब पुत्र इब्राहिम का सर फट गया जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रधान प्रतिनिधि साबिर समेत चार लोग पर धारा संख्या 115(2),352,351(2),333,वही दूसरे पक्ष इब्राहिम पुत्र बशीर सेराजुद्दीन पुत्र इसहाक पर धारा संख्या 316(2),115(2),352,351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मारपीट का वीडियो वायरल

