हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा में बुधवार की रात खेत में चल रहे कंबाइन पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया। इसमें कंबाइन मालिक के साथ में चल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर एवं दो अन्य घायल हो गए। उनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है।
मालूम हो कि बुधवार की रात खेत में कंबाइन चल रही थी कि युवकों ने हमला कर दिया। इसमें ड्राइवर शशिकांत गंभीर रूप से घायल हो गए इसके अलावा ग्राम सभा बिशुनपुर निवासी कंबाइन मालिक कन्हैया वर्मा , दरौली निवासी दिनेश तथा पीपरिया निवासी छोटू घायल है ,इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच किया गया इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
