हाईकोर्ट के आदेश पर करमाही(धर्मपुर) में हटाया गया अतिक्रमण का मलबा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली (महराजगंज)। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करमही के टोला धर्मपुर में शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2021 में हटाए गए अतिक्रमण का मलबा पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया।

गौरतलब है कि 10 जनवरी 2021 को जब तहसील व पुलिस प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुँचा था, तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया था। इस दौरान जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई थी और अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा था। बाद में एएसपी, एसडीएम सदर व सीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और हालात पर काबू पाया था। उस समय 16 नामजद और 10–15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

हालाँकि अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन मलबा वहीं पड़ा रह गया। वादी द्वारा दोबारा दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने मलबा हटाने का आदेश दिया। इसी क्रम में शुक्रवार को नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव की देखरेख और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई कर मलबा हटाया गया।

नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि “हाईकोर्ट के आदेश का पूर्ण अनुपालन करते हुए अतिक्रमण का मलबा हटाया गया है।”

इस दौरान भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, रामकृपाल यादव सहित राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *