धूमधाम से मना गोरखपुर प्राणि उद्यान की स्थापना का चतुर्थ वर्षगांठ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

गोरखपुर: (हर्षोदय टाइम्स) 27 मार्च 2021 को प्राणि उद्यान का लोकार्पण मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के क़र कमलों द्वारा किया गया था। धीरे-धीरे प्राणि उद्यान नें 4 वर्ष का सफर तय कर लिया और इस बीच प्राणि उद्यान ने अपने खाते में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी दर्ज कराई।

जब प्राणि उद्यान का उद्घाटन हुआ था उस वक्त प्राणि उद्यान में मात्र 151 वन्यजीव थे, जो आज बढ़कर 300 से भी अधिक हो चूके है। 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्राणि उद्यान गोरखपुर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी तथा प्राणि उद्यान के कार्मियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर गोरखपुर, डॉo मंगलेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि तथा डॉo धर्मेंद्र सिंह, सदस्य विधान परिषद बतौर विशिष्ट तिथि पहुंचे थे।

कार्यक्रम में समाजसेवी दुर्गेश बजाज, गुरु कृपा संस्थान के संस्थापक बृजेश राम त्रिपाठी, हेरिटेज फाउंडेशन की संस्थापक डॉo अनीता अग्रवाल, गोरखपुर की अग्रणी कंपनी आईजीएल के बिजनेस हेड श्री शुक्ल समेत शहर के तमाम विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि महापौर डॉo मंगलेश श्रीवास्तव ने प्राणी उद्यान के चार वर्ष में प्राप्त उपलब्धि को विशेष बताते हुए यहां के कार्यशैली की सराहना की तथा उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार प्राणि उद्यान के कार्य में प्रगति लाते हुए इसको और ऊंचाई पर पहुंचाने हेतु प्राणी उद्यान प्रबंधन से कहा। उन्होंने कहा कि प्राणी उद्यान गोरखपुर शहर का एक मुख्य स्थल है जहां पहुंचकर प्रकृति की गोद में समय बिताने का अवसर प्राप्त होता है। सदस्य विधान परिषद डॉo धर्मेंद्र सिंह ने प्राणि उद्यान को गोरखपुर ही नहीं अपितु पूर्वांचल का सबसे लोकप्रिय स्थल बताते हुए कहा की इतने कम समय में 32 लाख से भी अधिक की संख्या में दर्शकों और 9 लाख से अधिक छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्राणी उद्यान का भ्रमण किया जाना अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित करता है।


उन्होंने प्राणि उद्यान में मौजूद जन सुविधाओं और यहाँ के प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम लोगों ने 4 साल में प्राणी उद्यान को नई उपलब्धियां से सुशोभित किया है यदि हम इसी प्रकार कार्य करते रहे तो बहुत ही जल्द यह प्रदेश नहीं देश का सबसे लोकप्रिय चिड़ियाघर बन जाएगा। प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव और उपनिदेशक डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनको स्मृति चिन्ह भी दिया। मंच का संचालन श्रीमती रीता श्रीवास्तव जी ने किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय हासिल करने वाले विभिन्न प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं प्राणी उद्यान के उन कर्मियों को जिन्होंने पूरे वर्ष सराहनीय कार्य किया है उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राणी उद्यान के क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव वर्मा, डॉ रवि यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित सिंह, अधिष्ठान प्रभारी जय सिंह, वन दरोगा सुरेश सिंह, मारकंडे गौड, राखी सिंह तथा वनरक्षक शैलेश गुप्ता, नीरज सिंह, सुमित यादव एवं रीमा गुप्ता के साथ-साथ बायोलॉजिस्ट अक्षय बजाज, सर्वज्ञ मणि त्रिपाठी समेत अन्य कर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *