हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज : विकासखंड परतावल के द होप पब्लिक स्कूल धर्मपुर में एक रंगारंग कार्यक्रम में विवेक एवं सादिया को मिस्टर एवं मिस फेयरवेल चुना गया। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को सम्मान के साथ उन्हें विदा किया गया। तत्पश्चात इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के बीच फेयरवेल कंपटीशन कराया गया जिसमें विवेक शुक्ला एवं सादिया खातून को क्रमशः मिस्टर एवं मिस फेयरवेल चुना गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्भय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मिस्टर एवं मिस फेयरवेल को पुरस्कृत किया। अंत में उन्होंने कहा कि विदाई एक सतत प्रक्रिया है। इस शिक्षण संस्था से जुड़े विद्यार्थी आने वाले समय में अपनी नई जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे जिससे उनको एक नया अनुभव मिलेगा। वैसे तो व्यक्ति जीवन पर्यंत सीखना है जिसमें शिक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है ।यह शिक्षण संस्थान इस क्षेत्र का एक अग्रणी संस्थान है और इससे निकलने वाले विद्यार्थियों का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
कार्यक्रम को संस्था के प्रबंध निदेशक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के यही विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं और समाज के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता उमेश गुप्ता, बलराम उपाध्याय, पंकज जयसवाल ,राजन जायसवाल, शंभू चौबे ,संगम शुक्ला, शंभू चौबे महातम विश्वकर्मा, बृजमोहन पांडेय, अभिषेक जायसवाल बाबूलाल साहनी, सूर्य देव पांडेय, सीमा जयसवाल, चांदनी, अंकिता ,सुनीता सिंह, लक्ष्मी आदि मौजूद रही।
