नेपाल में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजे गए भारतीय प्रोफेसर डॉ राम पाण्डेय

नेपाल महाराजगंज

“वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान परंपरा” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का हुआ था आयोजन

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो महराजगंज

काठमांडू नेपाल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स):  नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय के केंद्रीय हिंदी विभाग द्वारा भारतीय प्रोफेसर डॉ राम पांडेय को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है।

बता दें कि यूपी के महराजगंज जनपद में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज आनंदनगर, महाराजगंज के प्राचार्य डॉ राम पाण्डेय को नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय के केंद्रीय हिंदी विभाग द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि बीते 6 एवं 7 जून को नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय के केंद्रीय हिंदी विभाग द्वारा “वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान परंपरा” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस संगोष्ठी में भारत के विभिन्न प्रदेशों सहित नेपाल के तमाम आचार्यों ने प्रतिभाग किया। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ पाण्डेय को उनके प्रशासनिक कुशलता एवं शिक्षण के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। डॉ पाण्डेय को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान मिलने से पूरे महाविद्यालय में हर्ष है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ पाण्डेय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *