हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
प्रयागराज/ महराजगंज।पुलिस आयुक्तालय प्रयागराज एवं नगर निगम प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 17 अगस्त 2025 को एफ.टी.आर. न्यूज़ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता फैलाना तथा स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहित करना रहा।
इस अवसर पर हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री सलीम खान को उनके सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहने और समाजहित में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें मुख्य अतिथि श्री सी.के. शुक्ला (जिला संरक्षक प्रयागराज, भूतपूर्व मेजर ऑफिसर) एवं विशिष्ट अतिथि श्री रौनक गुप्ता (डिफेंस ऑफिसर, सिविल डिफेंस) द्वारा स्मारक चिह्न और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध जागरूकता, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा स्वच्छ भारत अभियान जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंच पर मौजूद अतिथियों ने समाज में जागरूकता एवं स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और उपस्थित जनसमूह से भी सक्रिय भागीदारी की अपील की।
अंत में, एफ.टी.आर. न्यूज़ के संयोजक नूर मोहम्मद को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

