हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज : विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत धरमपुर की ग्राम प्रधान राजनंदनी जायसवाल को आज ग्रामीणों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। आज जिला मुख्यालय पर महाराजगंज जनपद के कुछ गांवो को टीवी मुक्त गांव घोषित किया गया। गांव को टीवी मुक्त बनाने में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।परतावल क्षेत्र के धर्मपुर गांव को भी शासन द्वारा टीवी मुक्त गांव घोषित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान राजनंदनी जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसके लिए आज मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में अन्य गांव के ग्राम प्रधानों के साथ राजनंदनी जायसवाल को भी शासन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जैसे ही राजनंदनी जायसवाल यह सम्मान पाकर अपने गांव पहुंची ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ एक सादे समारोह में उनका फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल, रामायण यादव, राम सुचित, रामानंद चौधरी, संजय जायसवाल, रामभवन यादव, वशिष्ठ जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
