नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मलवेरी कान्वेंट स्कूल के छात्र ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा बाजार/महराजगंज-   जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2025-26 में मलवेरी कान्वेंट स्कूल के पांचवी का छात्र शशांक सुल्तानिया ने सफल होकर सिसवा के उच्च विद्यालयों में मलवेरी कान्वेंट स्कूल का नाम दर्ज कराया।

नगरपालिका सिसवा बाजार स्थित मलवेरी कान्वेंट स्कूल लगातार अच्छी शिक्षा के माध्यम से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहा है जिसके कारण बच्चे अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर अपना स्थान बना रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करती है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके । बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें उच्चतम शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें सफलता की ओर ले जाने के लिए पूरा विद्यालय परिवार अथक प्रयास कर रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए विद्यालय में ही अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन प्रधानाचार्या द्वारा कराया जाता है ताकि बच्चे पहले से ही प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए तैयार रहे। प्रति योगी परीक्षा में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था भी की हैं।

नवोदय विद्यालय में मलवेरी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी का  चयन होने पर चयनित बच्चे को मिठाई खिलाकर पूरा विद्यालय परिवार खुशी का इजहार किया। चयनित छात्र शशांक सुल्तानिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन का श्रेय अपने परिजनों व विद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *