महराजगंज जिले के नगर पंचायत पनियरा में एक मेडिकल स्टोर संचालक  के भतीजे पर दर्जन भर लोगों ने हमला कर दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मालूम हो कि नगर पंचायत पनियरा के ब्लॉक के सामने स्थित मेडिकल स्टोर के मालिक इमामुद्दीन खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय वह किसी काम से दुकान से बाहर गए थे। उस वक्त उनका भतीजा दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान एक दर्जन से अधिक लोग दुकान में घुस आए। उन्होंने इमामुद्दीन के भतीजे के साथ मारपीट की। आरोपियों ने दुकान का सामान भी इधर-उधर फेंक दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इतना ही नहीं हमलावर जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए। इस मामले में जंगल बड़हरा निवासी इमामुद्दीन ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पनियरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है।


 
	 
						 
						