परतावल : छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मार कर की हत्या जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है । जहां सोमवार देर रात नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या 15 महंत अवैधनाथ में दो सगे भाइयों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या 15 निवास किसन मद्धेशिया तथा उसका बड़ा भाई संदीप मद्धेशिया उर्फ टिंकू (24 वर्ष) एक ही कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि किसन मद्धेशिया ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई संदीप पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोगों ने उसे फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह सात बजे संदीप की मौत हो गई। संदीप के मौत की खबर जैसे ही नगर में फैली पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपी किसन मद्धेशिया को गिरफ्तार कर लिया।

मालूम हो कि मृतक संदीप तीन भाइयों में बीच का भाई था। बड़ा भाई अमित उर्फ भोला मद्धेशिया तीन दिन से घर से लापता है और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों के अनुसार, अमित मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है। संदीप अपने घर में जूता-चप्पल की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

इस मामले में थाना प्रभारी श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस की कस्टडी में है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *