हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
भिटौली/महाराजगंज- जनपद के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय उर्फ संजय पांडेय का महाराजगंज जनपद में प्रथम आगमन पर जगह-जगह फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया ।
सेमरा राजा टोल प्लाजा पर क्षेत्र के समाजसेवी उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ो समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जिलाध्यक्ष सहित सदर विधायक जय मंगल कनौजिया का भव्य स्वागत किया। धर्मपुर चौराहे पर मंडल उपाध्यक्ष रमेश कनौजिया एवं ग्राम प्रधान सुग्रीव प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में समर्थको एवं कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया एवं गगनभेदी नारे भी लगाए। भिटौली में पार्टी कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद रौनियार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, ग्राम प्रधान ऋषिराज राय, अशोक जायसवाल, पंकज जयसवाल, विजय कुमार, विनोद तिवारी, रामेंद्र नाथ, सुग्रीव चौबे, संग्राम सिंह, रामगोपाल जायसवाल, छेदी चौधरी, पिंटू जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल आदि सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद रहे ।
