हर्षोदय टाइम्स से शेषमणि पाण्डेय
महराजगंज। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद के लिए गर्व का क्षण तब आया जब पैरामाउण्ट इंटर कॉलेज, लक्ष्मीपुर देउरवा के छात्र अमन वर्मा ने जेईई मेंस और जेईई एडवांस जैसे देश के सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल की। इस उपलब्धि से न सिर्फ विद्यालय का मान बढ़ा है बल्कि पूरे महाराजगंज जिले का नाम रोशन हुआ है।
जेईई की परीक्षा देशभर के लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जाती है। इस कठिन प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अमन वर्मा ने यह साबित किया है कि लगन, मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकगण और सहपाठियों में अमन की इस उपलब्धि से अपार हर्ष का माहौल है। विद्यालय परिवार ने अमन वर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पैरामाउण्ट इंटर कॉलेज के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने कहा कि “अमन की यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणा है। हमारे छात्र ने जेईई जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाकर यह सिद्ध किया कि ग्रामीण परिवेश से भी बड़ी ऊँचाइयाँ छुई जा सकती हैं।”
इसी तरह प्रबंधक बृजेश कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य नवीन कुमार पाण्डेय व शिक्षकों ने भी कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के छात्रों के लिए मार्गदर्शक बनेगी।
अमन की इस उपलब्धि से जहां माता-पिता गदगद हैं वहीं क्षेत्रवासियों में भी हर्ष की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि अमन वर्मा ने मेहनत व प्रतिभा के बल पर जो मुकाम हासिल किया है वह जिले के युवाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा देगा।


