हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज/उत्तर प्रदेश – जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रवलिया निवासी 55 वर्षीय किशुन भारती का शव रविवार सुबह निर्माणाधीन पुलिया में मिला। वह शनिवार रात रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे। सुबह उनका शव पुलिया में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशुन भारती के सिर और सीने पर चोट के निशान थे, जिससे घटना पर सवाल उठ रहे हैं। मृतक के बेटे संजीवन ने बताया कि उनकी मां को वह पहले ही बाइक से रिश्तेदार के घर छोड़ आए थे, जबकि पिता रात करीब सात बजे साइकिल से निकले थे। उनकी साइकिल पुल से 200 मीटर दूर मिली, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है। हत्या या हादसा यह तो जाँच के बाद चलेगा।
थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने इसे सड़क हादसा मानते हुए तहरीर दी है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और इस रहस्य का पर्दाफाश हो सके।
