दरवाजे से ट्रैक्टर व रोटावेटर  चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Blog उत्तर प्रदेश महाराजगंज

भिटौली / महराजगं: शिकारपुर एन एच 730 के सटे स्थित सूरज पुत्र शिवनाथ सेठ का मकान है। इस मकान के सामने  उक्त व्यक्ति का मय रोटावेट सहित पावरटेक ट्रैक्टर लाल कलर यूपी 56 ए वी 0673 हमेशा घर के बगल में खड़ा रहता था। ट्रैक्टर अपने निजी कार्य के लिए रखे थे।   जिसको बीते शनिवार की रात चोरों ने  रोटावेटर सहित चुरा लिया। जब प्रार्थी सुबह अपना ट्रैक्टर नही देखा तो पैर तले जमीन खिसक गई। इस घटना की जानकारी होने के बाद प्रार्थी के दरवाजे पर भीड़ जुट गई और

लोंगो ने चर्चा करने लगे। प्रार्थी ट्रैक्टर के तलास में जुट गया लेकिन कही पता नही लगा प्रार्थी लिखित प्रार्थना पत्र के जरिए स्थानीय थाना भिटौली को अवगत कराया।

जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कर दुकानों में लगे सी सी टीवी कैमरों को खंगाला लेकिन खबर लिखने तक चोरी की गई ट्रैक्टर का पता नहीं लग पाया, फिर भी पुलिस द्वारा खोजबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *