महराजगंज में यूरिया की आपूर्ति शुरू, किसानों को नहीं होगी दिक्कत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार 18 अगस्त 2025 को जनपद महराजगंज में किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देश पर हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) गोरखपुर से यूरिया की आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, जनपद के निजी क्षेत्र में कुल 10 प्रतिष्ठानों पर 750-750 बोरी यूरिया भेजा गया है। इनमें जनता खाद भंडार बौसपार बैजौली, शांति खाद भंडार टीकर परसोनी, मुनि ट्रेडिंग कंपनी सिसवा बाजार, जयप्रकाश खाद भंडार धोबौली घुघुली, किसान उर्वरक भंडार श्यामदेउरवा, प्रजापति बीज भंडार पनियरा, किसान सेवा केंद्र ताल्की फरेन्दा, मुनि ट्रेडिंग कंपनी धानी बाजार, वन स्टॉप शॉप प्रवीण एजेंसी गोरखपुर अमहवा तथा कृषि रक्षा सेवा केंद्र बृजमनगंज शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर कुल 7500 बोरी यूरिया उपलब्ध कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि इसके अतिरिक्त आज शाम तक आईएफएफसीओ की एक रैक गोरखपुर रेलवेज यार्ड पर पहुंच जाएगी। इससे जिले के सहकारी समितियों को 650 मीट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र को 1250 मीट्रिक टन यूरिया और मिल सकेगा।

जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे घबराकर अधिक खाद जमा न करें। अपनी आवश्यकता व भूमि की जरूरत के अनुसार ही खाद प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बिना पर्ची के किसी भी केंद्र से खाद उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *