हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार कार्यालय पर आज अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने सिसवा नगर को स्वच्छ बनाने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया, सिसवा नगर पालिका में पड़ने वाले हर घरों तक यह ई-रिक्शा पहुंचकर कुड़ा इकट्ठा करेंगे।
इस दौरान नगरपालिका सिसवा अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में पहले कुड़ा उठाने वाले अन्य वाहनों के साथ 8 ई-रिक्शा घरों तक पहुंच कर हर घर से कुड़ा उठाते थे लेकिन आज 20 और ई-रिक्शा कुड़ा उठाने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के हर घरों तक यह ई-रिक्शा पहुंचेगी और कुड़ा एकत्र करेगी, इस कार्य में क्षेत्र की जनता का सहयोग जरूरी है। क्षेत्र के लोग बाहर सड़कों पर गंदगी न फैलाएं, आप अपना गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके ही गाड़ी में डाले। नगरपालिका क्षेत्र में यह गाड़ी हर घर के दरवाजे पर कूड़ा उठाने के लिए पहुंचेगी। इस कार्य से नगर पालिका सिसवा क्षेत्र साफ व स्वच्छ रहेगा।
इस दौरान विनोद जायसवाल, दिलिप सिंह, शकील अहमद, लिपिक कपिल देव भारती, अरुण सिंह, सत्येन्द्र कुमार, जयमंगल, मंगलेश राना, एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

