हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को कूरेभार थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 118 के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर में जा घुसी, जिससे कार में सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के अधिकारी तत्काल एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
पुलिस प्रशासन मुस्तैद
थानाध्यक्ष कूरेभार शारदेंदु द्विवेदी ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है और ज़रूरत के अनुसार उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाएगा। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
