महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उसका में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज जो छात्र छात्राओं के हित में हमेशा तत्पर रहता एवं उनके सर्वांगीण विकास तथा बेहतर अध्यापन हेतु नए-नए योजनाएं लाता रहता है । उसी कड़ी में आज क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण अंचल के बच्चों को शहर के महंगे विद्यालयों जैसी शिक्षा को संभव बनाने के लिए आज एक नया आयाम स्थापित किया है, आज से विद्यालय में नए प्रधानाचार्या के रूप में कई सालों से गोरखपुर देवरिया एवं महाराजगंज के प्रतिष्ठित विद्यालयों में अनुभव प्राप्त श्रीमती पूजा शाही को पद ग्रहण कराया गया। इनके साथ-साथ क्षेत्र के बच्चों को कम फीस में अंग्रेजी माध्यम के तर्ज पर पढ़ाई को संभव बनाने के लिए गोरखपुर एवं महाराजगंज के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से अनुभव प्राप्त अन्य 7 शिक्षिकाओं को भी पद ग्रहण कराया गया ।
नव नियुक्त प्रधानाचार्या श्रीमती शाही जी को विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान ने पद ग्रहण कराया, इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ततपश्चात विद्यालय की नवनियुक्त प्रधानाचार्या श्रीमती शाही जी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से परिचय प्राप्त किया तथा एक बेहतर शिक्षा प्रणाली के विषय में अपनी राय प्रकट की l
प्रबंधक हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज का कहना है कि आप सभी क्षेत्रवासियों के नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों के सर्वस्व विकास के लिए उनके उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहा है तथा अपनी संसाधनों को हमेशा अपग्रेड करता रहा है l सभी क्षेत्र वासियों का प्यार एवं आशीर्वाद बना रहे ताकि विद्यालय अपने इस नेक एवं नैतिक जिम्मेदारियां का निर्वहन कुशलतापूर्वक करता रहे l


