महराजगंज महोत्सव में सिपाही के मूंछ की सर्वत्र चर्चा,बना आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) :  महराजगंज के कांस्टेबल प्रमोद कुमार गोंड अपनी लंबी मूंछों के कारण महोत्सव में चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग उनके साथ सेल्फी के साथ-साथ मंजे भी ले रहे हैं।

बता दें कि पुरूष की मूछें उसकी आन, बान और शान हैं। बात मूछों पर आ जाएगी तो, “मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी वरना ना हों” जैसे अनेक मुहावरे भी प्रचलित हैं। अब महराजगंज के नगर चौकी में तैनात कांस्टेबल प्रमोद कुमार गोंड अपनी मूंछों को लेकर पूरी तरह चर्चे में हैं। महराजगंज महोत्सव में ड्यूटी के दौरान वे लोगों के अलग से आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। कांस्टेबल प्रदीप कुमार गोंड़ देवरिया जिले के मूल निवासी हैं। महोत्सव में लंबी चौड़ी मूंछे देखने और सेल्फी लेने के लिए लोगों में खूब चाव दिख रहा है। बड़ी संख्या में बच्चे और युवक इनके साथ खूब सेल्फी ले रहे हैं।

कांस्टेबल प्रमोद गोंड़ ने बताया कि मूछें रखना उनका शौक था इसलिए उन्होंने साल 2014 से मूछ रखना शुरू किया था। लेकिन उस समय सामान्य मूंछें रखते थे। लेकिन कुछ वर्षों से मूछों को लेकर रिकार्ड बनाने में जुटे हुए हैं। लोक सभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान मूछों को मेंटेन करने में दिक्कत आ रही थी। इससे कुछ छोटा करा लिया था। लेकिन अब फिर से उसी तरह से मेंटेंन करने में जुटे हैं।

मूंछ के रख-रखाव के लिए सरकार देती है पैसा

कांस्टेबल ने बताया कि मूंछों को मेंटेन रखना बच्चे को पालने जैसा ही है। उन्हें मूछों को मेंटेन करने के लिए 362 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ जोड़कर दिया जाता है। यह मेरे और पुलिस विभाग की आन,बान और शान है।

मिल चुके हैं कई अवार्ड

प्रमोद गौंड ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर मेरा हौसला बढ़ाया जाता है। हाल ही में डीएम व एसपी द्वारा पुरस्कार स्वरूप हमें दो हजार रुपये मिला था। बस्ती में भी आईजी व कप्तान हमें पुरस्कृत कर चुके हैं। अधिकारी मुझे पूरा सपोर्ट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *