पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय के एनएसएस के डा० एपीजे अब्दुल कलाम इकाई के तत्वावधान में आयोजित हुआ शिविर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

स्वयं सेवकों ने पकड़ी दीक्षित गांव में जाकर अनपढ़ लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया

साक्षरता के बिना समाज की उन्नति संभव नहीं : प्रधानाध्यापक हरी लाल यादव


महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में राष्ट्रीय सेवा योजना के एपीजे अब्दुल कलाम इकाई के तत्वाधान में एनडीएएम एकेडमी पकड़ी दीक्षित के परिसर में आयोजित सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन बुधवार को साक्षरता गोष्ठी और जागरुकता का आयोजन हुआ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय पकड़ी दीक्षित के प्रधानाध्यापक हरी लाल यादव ने कहा कि साक्षरता व्यक्ति के जीवन में ज्ञान और सामर्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है जो उसे विभिन्न विषयों में समझने और अपने सोचने को व्यक्त करने की क्षमता प्रदान करती है। यह न केवल अक्षरों की पहचान होती है, बल्कि व्यक्ति को उसके अधिकार और कर्तव्यों की भी जानकारी प्रदान करती है। साक्षरता के बिना व्यक्ति समाज के उन्नति में भी योगदान नहीं कर सकता। इसके बाद स्वयं सेवकों ने पकड़ी दीक्षित गांव में जाकर अनपढ़ लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया।

इस गोष्ठी कोप्राचार्य डा.अजय कुमार दुबे,कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र पटेल, योगेश कुमार दुबे के अलावा स्वयं सेवक संजना,अनीश फातिमा, अशुतोष कुमार ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन सुशील शुक्ल ने किया। राजेंद्र कुमार,दीपक मणि, अजय यादव,बृजेश्वर सिंह, मनोज गौड़,फरहत खुर्शीद मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *