बचपन ए प्ले स्कूल में बच्चों ने तीन दिनों तक मस्ती कर बहुत कुछ सीखा- डायरेक्टर अंजलि त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां/महराजगंज! नौतनवां के बचपन ए प्ले स्कूल में बच्चों ने तीन दिवसीय गतिविधि उत्सव मनाया। इस उत्सव मे बच्चों ने खूब मस्ती की और ड्राइंग, डांस और नॉन फायर कुकिंग सहित बहुत कुछ सीखा।

इस विशेष उत्सव को लेकर डायरेक्टर अंजली ने बताया कि बच्चों के परीक्षा समाप्त होने के बाद हमने ये एक्टिविटीज प्लान की। एक्टिविटीज के जरिये हमने बच्चों को कई बाते खेल-खेल में सिखाई, जैसे टीम वर्क, कॉन्फिडेंस, एन्जॉय करना, एडजस्ट करना, हेल्प करना आदि। बच्चों ने खेल-खेल में सभी चीजें बहुत अच्छे ठंग से सीखा।

इस अवसर पर डायरेक्टर अंजलि त्रिपाठी ने यह भी कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छी यादें देना था, जिससे वो अपना अगला कदम पूरी एनर्जी और पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ाये। इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों में देव, अंसारा, जिब्रान, कबीर, अनाया, तकशश्वी, कृशा, रिया, रिमझिम, रबनूर, आरोही आदि ने भाग लिया।

बताते चलें कि नौतनवां बचपन ए प्ले स्कूल में 11/3/24 से 13/3/24 तक बच्चों की गतिविधियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन था। कार्यक्रम के समापन मौके पर डायरेक्टर अंजलि ने शिक्षकों सहित सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *