बाबू गुलाब सिंह महाविद्यालय पोआ में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/हरि प्रकाश पांडे

आनंद नगर /महाराजगंज (13 मार्च ) :  बाबू गुलाब सिंह महाविद्यालय पोआ में राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है । कार्यक्रम के प्रथम दिन राष्ट्रीय सेवायोजन के स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्य गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम के दूसरे दिन मतदाता जागरूकता विषय पर भी विस्तार से बताया गया और साथ ही साथ जागरूकता रैली ग्राम कहरौली, चीताही खुर्द ,गौरैया आदि गांव में भ्रमण किया गया ।

रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीमा त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वच्छता के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया ,स्वयंसेवक /सेविकाओं ने रंगोली बनाने का भी कार्य किया ! रंगोली पर खुश होकर प्राचार्य द्वारा पुरस्कार दिया गया।

राष्ट्रीय सेवायोजन के चौथे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना फ्री सिलाई मशीन आदि योजनाओं के विषय में प्राचार्य डॉक्टर सीमा त्रिपाठी द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया इसके अतिरिक्त यातायात के नियमों के विषय में प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाया गया उक्त अवसर पर प्रबंधक डॉक्टर  रजनीकांत मनी त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि  शिविर में सभी स्वयंसेवक सेविकाओं द्वारा मनसे कठिन परिश्रम करके शिविर का लाभ प्राप्त करें इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रबंधक प्राचार्य के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना योगदान दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *