खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिंदुरिया/महाराजगंज : विकास खण्ड मिठौरा स्थित बीआरसी प्रांगण में शनिवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कंपोजिट विद्यालय रामपुरमीर के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विकास खण्ड के कुल 10 न्याय पंचायत से 50 निपुण बच्चों को बैग और स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने रामहरख गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य आंगनबाड़ी केंद्रों और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना। खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बच्चों को घर जैसी देखभाल और माता जैसी वात्सल्य प्रदान करें।

कार्यक्रम को मुख्य रूप से संबोधन एसआरजी. केएम.पटेल, डॉ.दीप नारायण व समस्त एआरपी व नोडल शिक्षक संकुल आदि लोगों ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से दिलीप विश्वकर्मा,मुकेश सिंह, अभय दुबे,विजय यादव,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अनीता बढ़वाल,मोहन शर्मा,अश्वनी पटेल, संतोष मिश्रा,सर्वेश शर्मा,मृत्युंजय लाल,चंद्रशेखर, देवेंद्र,सुनीता खरवार, सुषमा निषाद,संजना,कल्पना,बंदना आदि लोगों उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *