एक व्यक्ति का हाथ काट कर अलग हुआ ,गुस्साए बस यात्रियों ने चालक परिचालक की कर दी पिटाई
डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को गोरखपुर मेडिकल कालेज किया रेफर
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): श्यामदेउरवा क्षेत्र के गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर पिपरा लाला के पास बृहस्पतिवार को रोडवेज बस में ट्रैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठे एक व्यक्ति का हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि एक का हाथ टूट गया। कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं। इससे भड़के यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर डिपो की बस 46 यात्रियों को लेकर ठूठीबारी जा रही थी। बस अभी श्यामदेउरवा क्षेत्र के पिपरा लाला के पास पहुंची कि पीछे से ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। बस में सबसे पिछली सीट पर बैठे सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पिपरा कल्याण निवासी शिवसागर यादव 35 वर्ष का दाहिना हाथ कटकर जमीन पर गिर गया। उसके आगे वाली सीट पर बैठे सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मोरवन निवासी रमाकांत यादव 50 का हाथ टूट गया।
बस में सवार अन्य यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चलती बस में ही चालक व परिचालक की पिटाई कर दी। बस चालक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामदेउरवा के सामने बस खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
