महराजगंज जिले के श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के कतरारी कट के पास स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास मे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया गनीमत रहा इस हादसे मे कोई हताहत नहीं हुआ ।
मालूम हो कि 9:30 बजे गोरखपुर की तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ गई। कार मे एक व्यक्ति था जो सकुशल बच गया। वही स्कूटी पर सवार दो लडकियां वह भी सकुशल बच गई।
सूचना मिलने पर कतरारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई लोगों के सहयोग से कार को डिवाइडर से उतरवाँ कर किनारे किया गया। फोरलेन पर किसी कट के पास रंम्बुलिग न होने के कारण व कट के पास संकेतक न होने की वजह से ही आए दिन दुर्घटनाऐ होती रहती है। इस संबंध में विभाग द्धारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
