डीएम व एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न , प्रशासन ने आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना परिसर में आज आगामी त्यौहारो को लेकर एक महत्वपूर्ण पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुन्य झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने किया गया । इस दौरान आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए विस्तृत चर्चा किया गया और निर्देश दिया कि आवश्यक निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों, धर्मगुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों से विशेष अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही त्यौहारो के दौरान समुदायों के बीच आपसी भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया गया।

महाराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा प्राप्त आदेशों और निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। अधिकारियों ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। कहा कि इस दौरान सभी को सजग रहना होगा।

यह बैठक आगामी त्यौहार को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हुई। स्थानीय प्रशासन ने सभी धर्म और समुदाय के लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है।

इस दौरान सदर एस डीएम रमेश कुमार, सदर सीओ आभा सिंह, श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, योगी सेवक काशीनाथ सिंह, अशोक यादव एवं दोनों समुदाय के धर्मगुरु उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *