यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, नकल विहीन एवं सुचारु संचालन के लिए कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी और नकल विहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा जनपद के समस्त उच्च अधिकारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी परीक्षाओं को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जिनमें जिले के 111 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 75 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, जो परीक्षा कक्षों के साथ-साथ स्ट्रॉन्ग रूम पर भी लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुचित साधनों का उपयोग रोका जा सके।

परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है। इसके अतिरिक्त, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 9 सेक्टर पुलिस अधिकारी भी परीक्षा की निगरानी में सक्रिय रहेंगे। जिले के सभी एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखा गया है, जिससे किसीभी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल समाधान किया जा सके। हर परीक्षा केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी आकस्मिक चिकित्सा जरूरत को तुरंत पूरा किया जा सके। इसके अलावा, अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

परीक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंटरमीडिएट कॉलेज, कोटा मुकुंदपुर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर सुरक्षा, निगरानी और अन्य सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम अनुनय झा ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने भी आश्वासन दिया कि परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था को पूरी तरह बनाए रखा जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग की जाएगी, जिससे नकल या किसी अन्य अनुचित गतिविधि को रोका जा सके। परीक्षा केंद्रों के बाहर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि बा-हरी तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न फैलाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *